मुंबई (स्टिंग आप्रेशन ब्यूरो)-रणजी ट्रॉफी के इसी सत्र में दिल्ली के खिलाफ प्रथम श्रेणी मुकाबले में राजस्थान की ओर से पदार्पण करने वाले तेज गेंदबाज नाथू सिंह को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दो दिवसीय अभ्यास मैच के लिए टीम में चयनित किया गया है।
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दो दिवसीय अभ्यास मैच के लिए चुने जाने के बाद नाथू सिंह ने हैरानी जताते हुए बताया कि राजस्थान टीम के साथी खिलाड़ियों ने जब उन्हें बधाई दी तो मैं भौचक्का रहा गया और पूछा किसलिए?
तब उसने मेरे चयन के बारे में बताया जिसके बाद मैंने उससे कहा कि इसको लेकर मजाक मत कर। इसके बाद मैंने इंटरनेट सर्च किया। टीम में मैं अपना नाम देखकर विश्वास नहीं कर पा रहा था।
वहीं भारतीय चयनकर्ता संदीप पाटील ने नाथू सिंह के चयन के बारे में बताया कि सेलेक्टर्स का काम केवल स्कोरशीट और आंकड़ों को ही देखना नहीं है। हमारी नजर हमेशा कुछ विशेष करने वालों पर रहती है। पिछले तीन सालों से हम घरेलू स्तर के मैच देख रहे हैं। हम सदैव बेहतरीन जोशीले और प्रतिभावान खिलाड़ियों की तलाश में रहते हैं और हमने नाथू सिंह में उसकी झलकी देखी।
ग्लेन मैक्ग्रा ने बताया टीम इंडिया का भविष्यः
ऑस्ट्रेलिया के महान तेज गेंदबाज ग्लेन मैक्ग्रा ने एफआरएफ एकेडमी में नाथू सिंह की गेंदबाजी की तारीफ कर चुके हैं। मैक्ग्रा नाथू सिंह की गेंदबाजी से इतने प्रभावित हुए कि उन्होंने उन्हें टीम इंडिया का भविष्य बताया है।
एमआरएफ पेस फाउंडेशन के मुख्य बॉलिंग कोच सेंथिलनाथन ने बताया कि वह एक स्पेल में 140 किमी प्रति घंटे की औसत से रफ्तार से बॉलिंग करता है। अगर पांच ओवर के स्पेल की बात करे तो कुछ गेंदे वह 145 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से डाल सकता है।
उसकी सफलता का राज तेजी के साथ-साथ बॉलिंग पर कंट्रोल है। निश्चित तौर पर वह लगातार तेजी से बॉलिंग के साथ साथ उस पर नियंत्रण बनाए रखता है। सामान्यतया बेहतर यार्कर और स्लोवर वन फेंकना मुश्किल होता है, लेकिन नाथू सिंह में वह सबकुछ है।
आपको बता दें कि 30-31 अक्टूबर को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मुम्बई में होने वाले अभ्यास मैच के लिए बोर्ड अध्यक्ष एकादश टीम में शामिल किए गए नाथ सिंह ने रणजी सत्र में अब तक कुल 11 विकेट झटके हैं, जिसमें दिल्ली के खिलाफ 87/7 विकेट भी शामिल है।
बोर्ड प्रेसिडेंट एकादश टीमः चेतेश्वर पुजारा (कप्तान), लोकेश राहुल, उन्मुक्त चंद, करुण नायर, शहरयार अय्यर, नमन ओझा, हार्दिक पांड्या, जयंत यादव, कुलदीप यादव, शार्दुल ठाकुर, नाथू सिंह, करण शर्मा, शेल्डॉन जैक्सन।