नई दिल्ली (Sting Operation)- चीन के दक्षिण प्रांl के यीबिंग शहर के लोगों ने बुधवार को बहादुर की मिसाल कायम की। राह चलते लोगों ने जलती हुई बस में फंसे बुजुर्ग यात्रियों को अपनी जान पर खेलकर निकाला।
दरअसल 3 जनवरी को शहर की एक व्यस्त गली में चलती बस में आग लग गई। आग बस के गेट पर फैल गई और लोगों को बाहर निकालने के लिए राह चलते लोगों और आस-पास के दुकानदारों ने बस की खिड़की के शीशे तोड़कर बाहर निकाला गया। दुकानदारों के बाहर लगे सीसीटीवी में यह घटना रिकॉर्ड हो गई। इस दुर्घटना में किसी के मारे जाने की खबर नहीं थी, हालांकि ड्राइवर घायल हुआ है।