दिल्ली (Sting Operation)- लगता है साल 2018 सेलेब्स की शादी के नाम रहेगा। इस लिस्ट में नया नाम शामिल हो गया है ‘बिग बॉस 9’ के विनर प्रिंस नरूला और उनकी गर्लफ्रेंड युविका चौधरी (जो ‘बिग बॉस’ में उनकी को-कंटेस्टेंट भी रही हैं) का। दोनों इन दिनों अपनी सगाई की खबरों को लेकर लाइमलाइट में हैं। बीते दिनों दोनों की सगाई की खबरें मीडिया में खूब सुर्खियां बटोर रही थी। लेकिन दोनों ने अभी तक इस बात पर चुप्पी साधी हुई थी। मगर अब प्रिंस नरुला ने इस बात का खुलासा कर दिया है।
उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी और युविका की फोटो शेयर की है। साथ ही उन्होंने लिखा है कि ‘थैंक्यू बेबी, तुम्हारा बहुत-बहुत शुक्रिया। तुमने मुझे हां कर दी। अब हमेशा के लिए तुम मेरी हो गई हो। अब तमु जिंदगीभर के लिए एंगेज्ड हो गई हो मेरा साथ। हां एक और बात कहना चाहूंगा- मेंहदी लगा के रखना, डोली सजा के रखना लेने तुझे ओ गोरी आएगा तेरा प्रिंस’। युविका ने भी प्रिंस के इस मेसेज का जवाब अपने ही अंदाज में दिया है।
उन्होंने लिखा, यकीन नहीं हो रहा कि ऐसा हो गया है। लव यू बेबा…मुझसे शादी का पूछने के लिए शुक्रिया। मेरा हाथ पकड़ने के लिए शुक्रिया…मेरे जीवनसाथी बनने के लिए शुक्रिया। हम दोनों हमेशा खुश रहें…नई शुरुआत, कभी न खत्म होने वाला इश्क। बता दें कि दोनों ने 23 जनवरी को सगाई की है। अगर देखा जाए तो प्रिंस के लिए 23 जनवरी का दिन काफी स्पेशल है क्योंकि इसी दिन प्रिंस ने बिग बॉस 9 का खिताब जीता था। और युविका से सगाई करके उन्होंने इस दिन को और यादगार बना दिया है।