नई दिल्ली। कोरोना महामारी की दूसरी लहर से जूझ रहे भारत को दुनियाभर के देशों से लगातार मदद मिल रही है। कई देशों से कोरोना के इलाज के लिए आवश्यक चिकित्सा सामग्रियां भेजी गई हैं। कोरोना के खिलाफ देश में जारी इस लड़ाई में विश्व स्वास्थ्य संगठन ने अपना समर्थन दिया है और भारत को 170 मीट्रिक टन आवश्यक चिकित्सा आपूर्तियों की मदद की है, जिसमें आक्सीजन कंसंट्रेटर, परीक्षण किट, अस्पताल के बिस्तर, पीपीई और मौजूदा अस्पतालों के लिए सहायक स्वास्थ्य सुविधाएं शामिल हैं। इस बारे में जानकारी देते हुए विश्व स्वास्थ्य संगठन, दक्षिण-पूर्वी एशिया की रीजनल डायरेक्टर ने कहा, इन सामग्रियों से महत्वपूर्ण कमियों को भरने में मदद मिलने की उम्मीद है।
बीते 24 घंटों में संक्रमण के दो लाख 40 हजार से ज्यादा नए मामले:-देश में कोरोना की दूसरी लहर से राहत मिलती नजर आ रही है। उत्तर भारत समेत देश के ज्यादातर राज्यों में कोरोना के मामलों में गिरावट दर्ज की जा रही है। हालांकि फिलहाल देश के दक्षिणी हिस्से में कोरोना के मामले कम नहीं हो रहे हैं लेकिन उत्तर भारत के ज्यादातर राज्यों में कोरोना के मामले लगातार कम हो रहे हैं। कोरोना के रोजाना सामने आ रहे मामलों से यह साफ नजर आ रहा है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 2,40,084 नए मामले सामने आए हैं। हालांकि, इस दौरान मौत का आंकड़ा देश भर में 3,741 रहा है।बता दें कि तमिलनाडु में लाकडाउन के बावजूद मामले बढ़ रहे हैं और केरल, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश में भी सख्त पाबंदियों का कुछ खास असर नहीं देखने को मिल रहा है। महाराष्ट्र, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और उत्तर भारत के ज्यादातर राज्यों में मामले कम हो रहे हैं।