लंदन। विदेश मंत्री एस जयशंकर के साथ ब्रिटेन गए प्रतिनिधिमंडल के दो सदस्य कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं, जिसके बाद प्रतिनिधियों की पूरी टीम ने खुद को आइसोलेट कर लिया है। इस संबंध में विदेश मंत्री एस जयशंकर ने ट्वीट कर जानकारी दी है। उन्होंने कहा, ‘मुझे कल शाम संभावित रूप से कोविड-19 पॉजिटिव केसों के संपर्क में आने का पता चला।’ उन्होंने आगे कहा कि एहतियात के तौर पर प्रतिनिधिमंडल के बाकी लोगों से विचार-विमर्श के बाद वर्चुअल मोड से कार्यक्रमों में शामिल होने का फैसला लिया गया है।भारत में ब्रिटिश उच्चायुक्त ने इस बारे में जानकारी देते हुए कहा कि ब्रिटेन में कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है लेकिन मुझे यकीन है कि हम मौजूदा प्रोटोकॉल के जरिए इस स्थिति से निपट लेंगे।