नई दिल्ली। एबी डिविलियर्स ने बेशक इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया है, लेकिन वो आइपीएल में अब भी सक्रिय हैं और आरसीबी का अभिन्न हिस्सा हैं। एबी को उनके खेल की वजह से भारत में बेहद प्यार और सम्मान मिलता है और उनके फैंस की कोई कमी नहीं है। अब टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर व कमेंटेर आकाश चोपड़ा ने एबी को लेकर एक बड़ी बात कही। उन्होंने कहा कि, भारत में जितना प्यार और सम्मान विराट कोहली, रोहित शर्मा व एम एस धौनी को मिलता है उतना ही सम्मान एबी डिविलियर्स को भी मिलता है। अपने यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए आकाश चोपड़ा ने बताया कि, एबी को भारतीय दर्शक कितना प्यार करते हैं और इसे लेकर उन्होंने एक घटना का जिक्र भी किया जब भारतीय दर्शकों ने खड़े होकर डिविलियर्स के लिए ताली बजाई थी। आकाश चोपड़ा ने कहा कि, अगर हम भारतीय क्रिेकेट टीम पर निगाह डालें तो रोहित व विराट पर सबसे ज्यादा तालियां बजती है और ऐसा ही तब होता था जब धौनी बल्लेबाजी के लिए मैदान पर आते थे। वहीं मैंने देखा है कि, भारतीय दर्शकों ने इसी तरह से मैच से पहले एबी का भी अभिवादन किया था जैसे कि वो कोई भारतीय खिलाड़ी हैं। उन्होंने आगे कहा कि, क्रिकेट में कई सारे ऐसे पल होते हैं जिन्हें आप ताउम्र नहीं भूलते हैं। धर्मशाला में भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेले गए मैच के दौरान कुछ इसी तरह का यादगाव वाकया हुआ था। आकाश चोपड़ा ने जिस मैच के बारे में जिक्र किया उस टी20 मुकाबले में एबी डिविलियर्स ने भारत के खिलाफ सिर्फ 32 गेंदों पर तेज 51 रन की पारी खेली थी। उस मैच में साउथ अफ्रीका ने 200 रन के टारगेट को 7 विकेट शेष रहते हासिल कर लिया था और टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा था।