नई दिल्ली। देश में लिक्विड ऑक्सीजन के परिवहन की आवश्यकता को देखते हुए सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ने राज्यों / केंद्र शासित प्रदेशों को हेजार्डस कार्गो (Hazardous Cargo) के परिवहन के लिए पुल बनाने को कहा है। मंत्रालय ने इस बारे में राज्य सरकारों से पूछा है। इस पुल के लिए प्रशिक्षित डाइवरों के लगाने को कहा गया है। मंत्रालय की तरफ से कहा गया है कि देश में चल रही कोरोना महामारी को देखते हुए लिक्विड ऑक्सीजन को देश के कोने-कोने तक पहुंचाने के लिए जरूरी निर्णय लिए जाएंगे। यही वजह है कि देश में इसके परिवहन के लिए लंबे पुल का निर्माण करने की जरूरत है। इस संदर्भ में मंत्रालय ने सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को पुल का निर्माण करने को कहा है। इसके साथ ही तत्काल प्रशिक्षित 500 ड्राइवरों की व्यवस्था करने को कहा गया है और अगले 2 महीने तक कम से कम 25,00 ड्राइवरों की संख्या बढ़ाने को कहा है। त्रालय की तरफ से कहा गया है कि इस रणनीति के तहत कुछ अतिरक्त पुल का निर्माण किया जा सकता है। इस दौरान सभी निपुण ड्राइवरों की लिस्ट डिजिटल प्लेटफोर्म पर भी उपलब्ध कराई जाएगी और इन सभी ड्राइवरों की सर्विस लिक्विड ऑक्सीजन के परिवहन के लिए इस्तेमाल होगीइसके साथ ही लिक्विड ऑक्सीजन टैंकर ले जाने वाले सभी ड्राइवरों का खास ध्यान रखा जाएगा। मंत्रालय ने कहा कि अगर कोई भी ड्राइवर किसी कारणवश कोरोना संक्रमित हो जाता है तो प्राथमिकता के साथ उसका अस्पताल में इलाज किया जाएगा।