कुवैत। अगर आप विदेश यात्रा का प्लान कर रहे हैं तो यह खबर आपके लिए उपयोगी हो सकती है। कुवैत के नागरिक विमानन महानिदेशालय ने शनिवार को भारत से आने वाली सभी व्यावसायिक उड़ानों को निलंबित करने का एलान किया है। इसने कहा कि निलंबन का यह आदेश 24 अप्रैल से लागू होगा और अगले नोटिस तक प्रभावी रहेगा। कुवैत के स्वास्थ्य अधिकारियों द्वारा कोरोना की वैश्विक स्थिति का मूल्यांकन किए जाने के बाद यह फैसला लिया गया है। इसके अलावा भारत में कोरोना महामारी के प्रसार को देखते हुए अमेरिका, कनाडा व ब्रिटेन ने भी अपने नागरिकों को यात्रा नहीं करने की सलाह दी है।
भारत से मालवाहक उड़ानों का संचालन जारी रहेगा:-कुवैत के नागरिक विमानन महानिदेशालय ने एक बयान में कहा कि भारत से आने वाले यात्रियों को, चाहे वे सीधे आ रहे हों या किसी अन्य देश से, कुवैत में प्रवेश की इजाजत नहीं होगी। हालांकि, यदि वे 14 दिनों से भारत में नहीं रह रहे होंगे तो उन्हें आने दिया जाएगा। निदेशालय ने यह भी कहा कि भारत से मालवाहक उड़ानों का संचालन जारी रहेगा। बताते चलें कि कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी को देखते हुए कई देशों ने भारत से यात्री उड़ानों का संचालन निलंबित कर दिया है या यात्रा प्रतिबंधों का एलान किया है।
अमेरिका ने भी नागरिकों के लिए परामर्श जारी किया;-उधर, शुक्रवार को अमेरिका ने अपने नागरिकों को भारत की यात्रा नहीं करने की सलाह दी है। इसके साथ ही पाकिस्तान, बांग्लादेश, अफगानिस्तान और मालदीव की यात्रा को लेकर भी अमेरिका ने अपने नागरिकों के परामर्श जारी किया है। एक के बाद एक सिलसिलेवार ट्वीट करते हुए अधिकारियों ने अमेरिकी नागरिकों से चीन और नेपाल की यात्रा पर भी पुनर्विचार करने को कहा है।
कनाडा में प्रतिबंध, ब्रिटेन ने किए यात्रा के कठोर नियम:-भारत में कोरोना के प्रसार को देखते हुए कनाडा की सरकार ने भारत और पाकिस्तान से आने वाली सभी यात्री उड़ानों पर 30 दिनों के लिए प्रतिबंध लगा दिया है। यह प्रतिबंध गुरुवार आधी रात से प्रभावी है। कनाडा द्वारा किसी देश के खिलाफ लगाया गया सबसे लंबा यात्रा प्रतिबंध है। ब्रिटेन ने भारत के लिए रेड लिस्ट कोरोना यात्रा प्रतिबंध शुक्रवार से लागू हो गया। इसके तहत ब्रिटेन और आयरलैंड के नागरिकों और देश में लंबे समय से निवास कर रहे लोगों को घर लौटने पर 10 दिनों तक क्वारंटाइन में रहना होगा। इस बीच, अधिकारियों ने कथित भारतीय वैरिएंट के 55 और मामले मिलने की पुष्टि की है।