‘द कपिल शर्मा शो’ की मशहूर कमीडियन सुगंधा मिश्रा (Sugandha Mishra) और संकेत भोसले (Sanket Bhosale) शादी के बंधन में बंध चुके हैं और उनकी पहली तस्वीर सामने आ गई है। यह तस्वीर जयमाल की है, जिसमें दूल्हा दुल्हन वरमाला हाथों में लिए नजर आ रहे हैं।सुगंधा मिश्रा और संकेत ने अपने-अपने इंस्टाग्राम पर जयमाल की यह तस्वीर शेयर की है। सुगंधा ने इसे शेयर करते हुए लिखा है, ‘और इसी के साथ तीन नाम पूरे हो गए, सुगंधा मिश्रा भोसले।’ता दें कि सुगंधा मिश्रा और संकेत भोसले की शादी जालंधर के क्लब कबाना में हुई जहां केवल परिवार के लोग मौजूद थे। दोनों पिछले दिनो 26 अप्रैल को शादी के बंधन में बंधे हैं।कोरोना के दहशत की वजह से इस शादी में केवल करीबी रिश्तेदारों को बुलाया गया। शादी साधारण तरीके से की गई है और हर पारंपरिक रीति-रिवाज का ध्यान रखा गया।सुगंधा ने इससे पहले अपनी प्री-वेडिंग की तस्वीरें शेयर की थीं, जिसमें संकेत के साथ कई खूबसूरत पोज़ में वह नजर आ रही थीं। इन सबके अलावा पिछले दिनों सुगंधा ने अपनी मेहंदी की तस्वीरें भी शेयर कीं। इस मौके के कुछ वीडियोज़ भी नजर आए, जिसमें सुगंधा मेहंदी लगवाती हुई दिखीं और डीजे पर ठुमकती भी दिख रही थीं।