नई दिल्ली भारत में इस वक्त कोरोना की नई लहर ने भयावह स्थिति पैदा कर दी है। हर दिन लाखों लोगों के कोरोना से संक्रमित होने की खबर सामने आ रही है। लोग ऑक्सीजन की कमी से दम तोड़ रहे हैं। अस्पताल में ऑक्सीजन टैंक की लगातार कमी है जिसके लिए सरकार हर संभव कोशिश में लगी है। पूर्व पाकिस्तानी तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ऐसे मुश्किल वक्त में सामने आए हैं और अपनी सरकार से भी भारत को इस मुश्किल वक्त में मदद पहुंचाने की गुजारिश की है।पूर्व तेज गेंदबाज ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया है जिसमें वह भारत में कोरोना की वजह से पैदा हुई स्थिति पर बात करते नजर आए। इसमें उन्होंने भारत में ऑक्सीजन की कमी को पूरा करने के लिए अपनी सरकार से अपील करते नजर आए। उन्होंने अपनी सहानभूति भारत के लोगों के प्रति जताई।अख्तर ने कहा, “हिन्दुस्तान इस वक्त बहुत ही मुश्किल हालात से गुजर रहा है। चार चार लाख केस सामने आ रहे हैं, महाराष्ट्र में आ रहे हैं, मुंबई में आ रहे हैं, दिल्ली में आ रहे हैं। किसी भी सरकार के लिए ऐसे हालात से निपटना बेहत ही मुश्किल है। मैं अपील करता हूं, पुरजोर अपील करता हूं, और दिल से अपील करता हूं। मैं अपनी सरकार से भी अपील करता हूं, मैं अपने लोगों से भी करता हूं कि भारत को इस वक्त काफी ज्यादा ऑक्सीजन टैंक की जरूरत है।”आगे उनका कहना था, “ऑक्सीजन टैंक की काफी कमी हो रही है और ऑक्सीजन टैंक हर हालत में चाहिए, हर सूरत में चाहिए। वो हमारे भाई- बहन, बूढे-बड़े, बूजूर्ग जितने भी लोग हैं उनको मदद की जरूरत है। उनको ऐसी चीजों की जरुरत है, वहां ऑक्सीजन टैंक की जरूरत है।”