नई दिल्ली। कोरोना वायरस लॉकडाउन की वजह से भले ही सिनेमाघर बंद हैं और नई फ़िल्में दर्शकों तक नहीं पहुंच पा रही हैं, मगर ओटीटी फ्लेटफॉर्म पर मनोरंजन की भरपूर डोज़ मौजूद है। ऐसे में वेटरन एक्टर परेश रावल के बेटे आदित्य रावल एक स्ट्रिमिंग प्लेटफॉर्म के ज़रिए फ़िल्म डेब्यू करने जा रहे हैं। परेश ने ट्विटर के ज़रिए इसकी जानकारी दी और लोगों से अपील की कि बेटे की डेब्यू फ़िल्म ज़रूर देखें।फ़िल्म का नाम है बमफाड़, जो ज़ी 5 ओरिजिनल है। बमफाड़ 10 अप्रैल से स्ट्रिमिंग प्लेटफॉर्म पर उलब्ध रहेगी। परेश ने लिखा- आपका प्यार और आशीर्वाद चाहिए। यह मेरे बेटे आदित्य की डेब्यू फ़िल्म है। कृपया देखें। बमफाड़ को डेब्यूटेंट रंजन चंदेल ने डायरेक्ट किया है। फ़िल्म से अर्जुन रेड्डी फेम शालिनी पांडेय भी हिंदी फ़िल्म इंडस्ट्री में डेब्यू कर रही हैं।फ़िल्म की कहानी इलाहाबाद (अब प्रयागराज) में सेट की गयी है। यह एक जोशीली प्रेम कहानी है। पीटीआई के अनुसार, आदित्य फ़िल्म में नासिर जमाल नाम का किरदार निभा रहे हैं। आदित्य का कहना है कि वो ख़ुश हैं कि इतनी रोमांचक कहानी के साथ उन्हें इंडस्ट्री में आने का मौक़ा मिला है। आदित्य ने बताया कि फ़िल्म वैसे तो एक प्रेम कहानी है, मगर इसमें कई परतें हैं। मैं बतौर एक्टर इंडस्ट्री में अपनी अलग पहचान कायम करना चाहता हूं और नासिर जमाल का रोल निभाकर शुरुआत करना शानदार है। जब से मैंने स्क्रिप्ट पढ़ी थी, यह किरदार मुझे बेहद आकर्षक लगा।फ़िल्म में शालिनी के किरदार का नाम नीलम है, जो बोल्ड और स्ट्रॉन्ग है। शालिनी कहती हैं कि एक कलाकार के तौर पर मैं ऐसे प्रोजेक्ट चाहती हूं जो मुझे चुनौती दें। इस प्रोजेक्ट ने मुझे मजबूर कर दिया और इसे निभाते हुए मैंने बहुत कुछ सीथा।बता दें कि बमफाड़ को अनुराग कश्यप प्रस्तुत कर रहे हैं। उन्होंने इंस्टाग्राम पर फ़िल्म का पोस्टर शेयर करते हुए लिखा- जहां दिल लगाना नहीं आसान, वहां आशिक़ी होगी बमफाड़। फ़िल्म में गली बॉय फेम विजय वर्मा और जतिन सरना भी अहम भूमिकाओं मे दिखेंगे। जतिन को आप सेक्रेड गेम्स में बंटी के रोल में देख चुके हैं।