टीवी सीरियल अदाकारा हिना खान (Hina Khan) के पिता के निधन को आज 1 महीना पूरा हो गया है। हिना खान के पिता असलम खान (Aslam Khan) का निधन 20 अप्रैल को दिल का दौरा पड़ने से हो गया था। अदाकारा उस वक्त किसी प्रोजेक्ट के सिलसिले में मुंबई से बाहर गई हुई थी। पिता के निधन की खबर सुनते ही एक्ट्रेस हिना खान मुंबई लौटीं। हिना खान का ये बीता पूरा महीना किसी सजा से कम नहीं बीता है। पिता के निधन के बाद ही एक्ट्रेस कोरोना वायरस का शिकार हो गई थी।पिता के निधन की पहली मंथली डेथ एनिवर्सिरी पर एक्ट्रेस ने अपने पिता को याद किया है। हिना खान ने अपने पिता संग बिताए खुशनुमा पलों का एक बेहद प्यारा वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है। इस वीडियो में एक्ट्रेस अपने पिता के साथ गोलमाल फिल्म का गाना, ‘आने वाला पल’ गुनगुनाती दिख रही हैं। इस वीडियो में हिना खान अपने पूरे परिवार के साथ झूमती हुईं दिखाई दे रही हैं। हिना खान का ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। हिना खान के इस वीडियो को देख उनके चाहने वालों की आंखें भी डबडबा जाने वाली है।
गौहर खान ने दिया ये रिएक्शन;-टीवी सीरियल अदाकारा गौहर खान ने एक्ट्रेस हिना खान के इस वीडियो पर उन्हें सांत्वना देते हुए लिखा है, ‘हर रोज, छोटे कदम बेबी। हम हर रोज उन्हें याद करेंगे। मुझे पता है।’ गौहर खान के अलावा हिना खान के इस वीडियो पर अर्जुन बिजलानी, रिद्धी डोगरा और अंचित कौर जैसे टीवी सितारों ने कमेंट कर अपनी सांत्वना जाहिर की है।