कलर्स टीवी का जाना माना रिएलिटी शो ‘खतरों के खिलाड़ी 11’ (Khatron Ke Khiladi 11) जल्द ही टीवी पर दस्तक देने वाला है। मेकर्स ने ‘खतरों के खिलाड़ी 11’ के शूटिंग की पूरी तैयारी कर ली है। जल्द ही रोहित शेट्टी अपनी पूरी टीम के साथ ‘खतरों के खिलाड़ी 11’ की शूटिंग का आगाज करने वाले हैं। इस बार ‘खतरों के खिलाड़ी 11’ की शूटिंग साउथ अफ्रीका के खूबसूरत शहर केपटाउन में होगी। कुछ समय पहले ही बिग बॉस 14 के रनर-अप रह चुके राहुल वैद्य (Rahul Vaidya) ने इस बात का खुलासा किया है कि वो 6 मई को केपटाउन के लिए रवाना होंगे।6 मई की रात को ‘खतरों के खिलाड़ी 11’ की पूरी टीम मुंबई से उड़ान भरेगी। इसी बीच टीवी अदाकारा सना मकबूल (Sana Makbul) ने इस बात पर मुहर लगा दी है कि वो भी ‘खतरों के खिलाड़ी 11’ का हिस्सा बनने वाली हैं। सना मकबूल सीरियल इस प्यार को क्या नाम दूं (Iss Pyaar Ko Kya Naam Doon) के लिए जानी जाती हैं। सना मकबूल सीरियल इस प्यार को क्या नाम दूं के अलावा सीरियल कितनी मोहब्बत है, अर्जुन और विश जैसे टीवी शोज में भी नजर आ चुकी हैं।कुछ समय पहले ही सना मकबूल ने इस का का ऐलान कर दिया है कि वो भी रोहित शेट्टी के साथ केपटाउन जाने वाली हैं। एंटरटेनमेंट वेब पोर्टल पिंकविला से बात करते हुए सना मकबूल ने कहा, हां अब ये राज बाहर आ चुका है। ये बात सच है कि मैं ‘खतरों के खिलाड़ी 11’ का हिस्सा बनने जा रही हूं। मैं हमेशा से ‘खतरों के खिलाड़ी 11’ की बड़ी फैन रही हूं। मुझे ‘खतरों के खिलाड़ी 11’ का एडवेंचर बड़ा पसंद आता है।आगे सना ने कहा, मैं हमेशा से ‘खतरों के खिलाड़ी 11’ के खतरों का सामना करना चाहती थी। फिलहाल में आपको ‘खतरों के खिलाड़ी 11’ के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं दे सकती। मैं बस इतना कहना चाहती हूं कि मैं ‘खतरों के खिलाड़ी 11’ का हिस्सा बनकर बहुत खुश हूं। मेरा उत्साह इस समय सातवें आसमान पर पहुंच गया है।बता दें कि ‘खतरों के खिलाड़ी 11’ में सना मकबूल के अलावा राहुल वैद्य, सनाया ईरानी, अर्जुन बिजलानी, अभिनव शुक्ला, वरुण सूद और विशाल आदित्य सिंह भी नजर आने वाले हैं। हालांकि इन सितारों में से केवल राहुल वैद्य ने ये बात कबूल की है कि वो ‘खतरों के खिलाड़ी 11’ में नजर आएंगे।