कोरोना काल में लोग अपनी जान से हाथ धो रहे हैं। वहीं कुछ लोग ऐसे भी हैं जिनके घर में इस समय भी खुशियां दस्तक दे रही हैं। टीवी जगत के कई ऐसे सितारे हैं जिन्होंने कोरोना काल में शादी की है। वहीं दूसरी तरफ कई सितारे इन महामारी के बीच माता पिता भी बने हैं। इस लिस्ट में अब एक नाम और शामिल हो चुका है।यहां हम बात कर रहे हैं सीरियल कुल्फी कुमार बाजेवाला में नजर आ चुके एक्टर मोहित मलिक की जो कि कुछ समय पहले ही पिता बने हैं। मोहित मलिक की पत्नी अदिति शिरवाइकर (Mohit Malik And Aditi Malik) ने कुछ समय पहले ही एक बेटे को जन्म दिया है। इस बात का खुलासा खुद मोहित मलिक ने किया है।चंद घंटों पहले ही मोहित मलिक ने अपने बेटे की पहली तस्वीर फैंस के साथ शेयर करके इस बात का जश्न मनाया है। तस्वीर में मोहित मलिक ने अपनी पत्नी का हाथ थाम रखा है। वहीं उनका बच्चा पालने में लेटा नजर आ रहा है। मोहित मलिक की ये पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।इस तस्वीर को शेयर करते हुए मोहित मलिक ने लिखा, ‘डीयर यूनिवर्स… मुझे ये आशीर्वाद देने के लिए आपका शुक्रिया…। मुझे मिड नाइट क्राइज देने के बहुत धन्यवाद…। मैं इस समय बहुत ही भाग्यशाली महसूस कर रहा हूं। मेरे घर पर एक बेटे ने दस्तक दी है। हमारी जिंदगी में इसे भेजने का शुक्रिया। मेरे लिए पिता बनना एक मैजिक की तरह है। इसके बाद हम हमेशा खुश रहेंगे।’मोहित मलिक के अलावा उनकी पत्नी अदिति शिरवाइकर ने भी अपने बच्चे की तस्वीर फैंस के साथ शेयर की है। अदिति शिरवाइकर और मोहित मलिक के बच्चे की फोटो देखकर फैंस खुशी के मारे झूम उठे हैं। लोग लगातार अदिति शिरवाइकर और मोहित मलिक को माता पिता बनने की बधाई दे रहे हैं।गौरतलब है कि कुछ समय पहले ही मोहित मलिक और उनकी पत्नी अदिति शिरवाइकर ने एक शानदार फोटोशूट करवाया था। इस फोटोशूट में अदिति शिरवाइकर अपना बेबी बंप फ्लॉन्ट करती नजर आई थीं।