नई दिल्ली(stingoperation)
देश का दूसरा सबसे बड़ा सरकारी कर्जदाता पंजाब नेशनल बैंक ग्राहकों के लिए भुगतान के नियमों में अहम बदलाव करने जा रहा है। दरअसल, पीएनबी 4 अप्रैल 2022 से पॉजिटिव पे सिस्टम लागू कर रहा है। इसके तहत बिना वेरिफिकेशन के चेक भुगतान नहीं होगा। नियम के मुताबिक ऐसा नहीं होने पर चेक लौटा दिया जाएगा।
₹10 लाख या ज्यादा के चेक के लिए अनिवार्य
पीएनबी की ऑफिशियल वेबसाइट pnbindia.in पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, 4 अप्रैल 2022 से पॉजिटिव पे सिस्टम प्रणाली लागू हो जाएगी। इसके बाद अगर ग्राहक ब्रांच या डिजिटल चैनल के जरिए 10 लाख रुपये या इससे ज्यादा राशि का चेक जारी करते हैं तो पीपीएस कंफर्मेशन अनिवार्य होगा। ग्राहकों को अकाउंट नंबर, चेक नंबर, चेक अल्फा, चेक डेट, चेक अमाउंट और लाभार्थी का नाम देना पड़ेगा। पीएनबी ने कहा है कि ग्राहक 1800-103-2222 या 1800-180-2222 पर कॉल कर पीपीएस की पूरी जानकारी ले सकते हैं। वहीं, ग्राहक बैंक की आधिकारिक वेबसाइट के जरिये भी पूरी जानकारी जुटा सकते हैं।
PNB is going to make changes in the payment rules for customers