Bank में काम रहे और रिटायर हो चुके Employees के लिए शानदार खबर है। खासकर वे जो 1 नवंबर 2017 को या उसके बाद नौकरी में आए हैं या रिटायर हुए हैं और पेंशन पाने के हकदार हैं। उनकी सैलरी, पेंशन, Dearness Relief, मिनिमम पेंशन और दूसरे भत्तों में रिवीजन हुआ है। Covid Mahamari के बीच यह राहत देने वाली बात है।
Basic Pension:-Basic Pension को रिवाइज कर दिया गया है। यह 1 नवंबर 2017 से 3985 रुपए हो गई है। इसमें बढ़ोतरी में पार्ट टाइम कर्मचारियों को कोई फायदा नहीं होगा।
Family Pension:-जो कर्मचारी 1 नवंबर 2017 को या उसके बाद रिटायर हुए हैं, उनकी Family Pension 3 तरह से बनेगी।
1; 15880 रुपए तक पेंशन पाने वाले:-Pay का 30 फीसद बेसिक फैमिली पेंशन होगी यानि 3985 रुपए/मंथली से कम नहीं होनी चाहिए।
2; 15,881 से 31,160 पेंशन पाने वाले:-Pay का 20 फीसद बेसिक फैमिली पेंशन होगी यानि 4900 रुपए से कम नहीं होनी चाहिए।
3; 31,760 से ज्यादा पेंशन पाने वाले:-Pay का 15 फीसद बेसिक फैमिली पेंशन होगी। Basic और अतिरिक्त फैमिली पेंशन 6365 रुपए से कम नहीं होगी और 13280 रुपए से ज्यादा नहीं।
DEARNESS RELIEF;-बैंकरों की DEARNESS RELIEF ऑल इंडिया कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स (AICPI) के बेसिस पर तय होगा। इसके लिए 6352 प्वाइंट को आधार मानकर चलें।