नई दिल्ली(stingoperation)
गुरुग्राम में दिल्ली-जयपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित सेक्टर-31 में एक सीएनजी पंप पर काम करने वाले तीन कर्मचारियों की धारदार हथियारों से हत्या कर दी गई। यह घटना बीती रात 2:40 बजे की बताई जा रही है। मृतकों की पहचान पुष्पेंद्र, नरेंद्र और भूपेंद्र के रूप में हुई है और सभी उत्तर प्रदेश के बदायूं के रहने वाले बताए जा रहे हैं। इनमें एक पंप का मैनेजर और दो अन्य सहयोगी हैं। पुलिस ने बताया कि बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए तलाश शुरू कर दी गई है। उन्होंने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और सीसीटीवी कैमरे की फुटेज की जांच की जा रही है। पुलिस को वारदात के पीछे लूट की वजह लगने का अंदेशा है। हालांकि अन्य एंगल से भी जांच की जा रही है। इस मामले में अभी प्राथमिकी दर्ज नहीं की गई है। दो शव पंप प्रबंधक के कमरे में मिले, जबकि तीसरा बाहर मिला। तड़के एक फोन कॉल के लिए उठा। मैं सीएनजी पंप पर पहुंचा और अपने भाई भूपेंद्र को मृत पाया। मेरा भाई यहां पंप ऑपरेटर था। उन्होंने कहा कि यह स्पष्ट नहीं है कि उनके भाई की हत्या किसने की। पुलिस कर्मियों के साथ एक फोरेंसिक लैब टीम और एक डॉग स्क्वायड भी मौके पर है। पुलिस आयुक्त कला रामचंद्रन ने भी घटना स्थल का दौरा किया।
Three employees working at CNG pump killed with sharp weapons