कोरोना काम में बहुत से टीवी सितारे शादी कर रहे हैं। बीते कुछ समय में कई सितारों ने अपने पार्टनर के साथ सात फेरे लिए हैं। इसी बीच खबर आ रही है कि स्टार प्लस के सुपरहिट सीरियल ये जादू है जिन्न का (Yehh Jadu Hai Jinn Ka) में नजर आ चुके स्टार विक्रम सिंह चौहान घोड़ी पर चढ़ गए हैं। विक्रम सिंह चौहान अपनी गर्लफ्रेंड स्नेहा शुक्ला के साथ शादी के बंधन में बंध गए हैं। इस बात की जानकारी खुद विक्रम सिंह चौहान ने दी है।कुछ समय पहले ही विक्रम सिंह चौहान (Vikram Singh Chauhan) ने सोशल मीडिया पर अपनी शादी की एक तस्वीर शेयर की है। इस तस्वीर में विक्रम सिंह चौहान गर्लफ्रेंड से पत्नी बन चुकी स्नेहा शुक्ला का हाथ थामे नजर आ रहे हैं। तस्वीर में विक्रम सिंह चौहान और स्नेहा शुक्ला दुल्हा दुल्हन के लिबास में दिख रहे हैं।शादी के दिन विक्रम सिंह चौहान ने व्हाइट कलर की शेरवानी पहनी तो वहीं स्नेहा शुक्ला भी पिंक सिल्वर कलर के लहंगे में बहुत जंच रही है। तस्वीर को देखकर कहना गलत नहीं होगा कि विक्रम सिंह चौहान और स्नेहा शुक्ला की खुशी सातवें आसमान पर जा चुकी है। अपनी शादी की तस्वीर शेयर करते हुए विक्रम सिंह चौहान ने लिखा, हम दोनों ने कुछ देर पहले ही शादी की है। शादी के दौरान हमने भगवान और अपने माता पिता का आशीर्वाद लिया।आगे विक्रम सिंह चौहान ने लिखा, ‘स्नेहा और मैं जिंदगी के एक नए सफर की शुरुआत करने जा रहे हैं। कोरोना वायरस की वजह से हमने छोटे से समारोह में सात फेरे लिए। हालात देखने के बाद हमने फैसला किया था कि शादी का कोई ग्रैंड सेलिब्रेशन नहीं होगा। ऐसे में हमने अपने परिवार और खास दोस्तों को बहुत मिस किया। ये हमारे लिए बेहद खास दिन था। हमें इतना प्यार देने के लिए आप सभी का शुक्रिया…।’ शादी की बाकी तस्वीरों में विक्रम सिंह चौहान और स्नेहा शुक्ला शादी की रस्में निभाते नजर आ रहे हैं। शादी की तस्वीरें सामने आने के बाद से ही फैंस ने विक्रम सिंह चौहान को बधाई देना शुरू कर दिया है। सोशल मीडिया पर विक्रम सिंह चौहान की शादी की तस्वीरें वायरल हो रही हैं।