लखनऊ, 15 अक्तूबर (स्टिंग आप्रेशन ब्यूरो): उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में हिंसा के 2 दिन बाद भी तनाव बना हुआ है। मूर्ति विसर्जन के दौरान पत्थरबाजी हुई। गोली चली और 22 साल के रामगोपाल मिश्रा की मौत हो गई। इसके बाद गुस्साए लोगों ने जमकर तोड़फोड़ और आगजनी की। सोमवार को एक बार फिर हिंसा भड़कने के बाद बहराइच के कई इलाकों में इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई है। बहराइच मामले पर खुद सीएम योगी पल-पल का अपडेट ले रहे हैं। हिंसा के बीच टॉप अधिकारियों को फील्ड पर उतारा गया है। आज लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रामगोपाल मिश्रा के परिजनों से मुलाकात करेंगे। रामगोपाल मिश्रा के परिजन लखनऊ के लिए रवाना हो गए हैं। पीड़ित परिजनों के साथ बहराइच से बीजेपी के विधायक सुरेश्वर सिंह हैं। वही पीड़ित परिवार को लखनऊ लेकर जा रहे हैं। इस मामले पर BJP विधायक सुरेश्वर सिंह का कहना है कि मामले की जांच जारी है, जो भी दोषी होंगे। उनके ऊपर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। बता दें कि बहराइच में मूर्ति विसर्जन के दौरान डीजे बजा और दूसरी तरफ से पत्थर चले, फिर गोलियां चली। एक हिंदू युवक का सीना छलनी कर दिया गया। हिंदू उत्सव के दौरान मर्डर कर दिया गया। इसके बाद हिंसा भड़क गई। दर्जनों घरों को आग के हवाले कर दिया गया। एसटीएफ चीफ अमिताभ यश को बहराइच जाकर हालात को कंट्रोल करना पड़ा।
अपराधियों को बख्शा नहीं जाएगा- सीएम योगी
बहराइच में सीधे-सीधे योगी राज के लॉ एंड ऑर्डर को चैलेंज किया गया है। सीएम योगी आदित्यनाथ पत्थरबाजी के तुरन्त बाद एक्टिव हो गए हैं। सीएम योगी ने बहराइच में माहौल खराब करने वालों को अल्टीमेटम दिया है। सीएम योगी ने कहा जिसने भी अपराध किया उसे बख्शा नहीं जाएगा।