जालन्धर, 15 अक्तूबर (स्टिंग आप्रेशन ब्यूरो): पंजाब के 4 विधानसभा क्षेत्रों में उप चुनावों की तारीखों की घोषणा हो गई है। पंजाब की 4 सीटों पर 13 नवंबर को चुनाव होंगे। आज इलेक्शन कमीशन ने इन तारीखों का ऐलान किया है। इसी के साथ ही पंजाब के उप चुनावों के नतीजे 23 नवंबर को घोषित किए जाएंगे। पंजाब की 4 सीटों डेरा बाबा नानक, चब्बेवाल, गिद्दड़बाहा व बरनाला में उप चुनावों होने जा रहे हैं। पहली सीट डेरा बाबा नानक जहां से सुखजिंदर सिंह रंधावा विधायक थे और लोकसभा चुनावों में गुरदासपुर से सांसद चुने गए, दूसरी सीट बरनाला से मीत हेयर जोकि संगरूर से सांसद बने और उन्होंने विधायक पद से इस्तीफा दे दिया, तीसरी सीट चब्बेवाल से राज कुमार चब्बेवाल जोकि आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए और वहां से सांसद चुने गए और चौथी सीट गिद्दड़बाहा जोकि हॉटसीट भी है, यहां से राजा वड़िंग से जोकि लोकसभा चुनावों में लुधियाना से सांसद चुने गए।