चंडीगढ़, 13 अक्तूबर (स्टिंग आप्रेशन ब्यूरो):
बरनाला के गांव ढिलवां में ड्यूटी करने आए पुलिस कर्मचारी लक्खा सिंह की मंगलवार सुबह अचानक सेहत बिगड़ने से मौत हो गई। लक्खा सिंह पटियाला से गांव ढिलवां में चुनाव ड्यूटी करने आए थे। अचानक उनकी सेहत बिगड़ गई। उन्हें तुरंत सिविल अस्पताल बरनाला में भर्ती करवाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। एसएसपी बरनाला संदीप मलिक ने बताया कि पुलिस कर्मचारी लक्खा सिंह की ड्यूटी के दौरान सेहत बगड़ने से मौत हुई है।
पंजाब के पंचायत चुनाव में दोपहर 12 बजे तक
मानसा – 34.4%
पटियाला – 20 %
फिरोजपुर – 25.15%
गुरदासपुर – 22 %
फरीदकोट – 28%
बरनाला – 19.9%
मलेरकोटला- 28%
फाजिल्का – 33.5.%
फतेहगढ़ साहिब – 31.23%
फिरोजपुर में 12 बजे तक 25.15 फीसदी वोटिंग
बरनाला में दो गुट भिड़े, पंच उम्मीदवार को आई चोटें
बरनाला के गांव करमगढ़ में सरपंच चुनाव से कुछ घंटे पहले देर रात चुनाव लड़ रहे दो गुटों के समर्थकों के बीच मारपीट हो गई। आपसी लड़ाई झगड़े में कई गाड़ियों के शीशे टूट गए। मारपीट में पंच का चुनाव लड़ रहे गुरजंट सिंह को गहरी चोट लगी। उन्हें बरनाला के सरकारी अस्पताल में दाखिल करवाया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
घायल गुरजंट सिंह ने बताया कि वह चुनाव प्रचार के लिए किसी के घर जा रहे थे। इसी दाैरान दूसरे गुट के लोगों ने उन पर हमला कर दिया। उनकी गाड़ी में तोड़फोड़ की गई। मारपीट में उनके सिर पर काफी गंभीर चोट आई है। डीएसपी सुभेग सिंह ने बताया कि बीती रात चुनाव लड़ रहे दो गुटों में आपसी लड़ाई झगड़ा हुआ। जिसमें कई लोग घायल हुए है। घटना की जांच की जा रही है। दूसरी तरफ गांव में वोटिंग सही तरीके से हो रही है। प्रशासन की तरफ से पुलिस फोर्स तैनात की गई है।
सुल्तानपुर लोधी के गांव गिल्लां में मतदान का बायकाॅट
कपूरथला की सब डिवीज़न सुल्तानपुर लोधी के गांव गिल्लां में पंचायत चुनाव का एक पक्ष के समर्थकों ने बायकाट कर दिया और प्रशासन पर वोटर सूची में धांधली के आरोप लगाए है। ग्रामीणों ने प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की है। ग्रामीणों ने मतदान का बायकॉट करते हुए कहा कि नामांकन के बाद वोटर लिस्ट में बड़े बदलाव किए गए हैं। चार अक्तूबर को जब नामांकन दाखिल किए गए थे उस समय प्राप्त सूची के बाद विभिन्न वार्डों के 33 वोटों को वार्ड संख्या 4 में जोड़ दिया गया है। जो सरासर गलत है। उन्होंने मांग की है कि उनके गांव में वोटिंग दोबारा करवाई जाए। अगर लोगों को न्याय नहीं मिला तो वे हाईकोर्ट में अपील करेंगे।