नई दिल्ली,15 अक्तूबर (स्टिंग आप्रेशन ब्यूरो)
चुनाव आयोग द्वारा महाराष्ट्र एवं झारखंड में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है। चुनाव आयोग के अनुसार महाराष्ट्र में एक ही चरण में सभी 288 सीटों पर 20 नवम्बर को वोटिंग होगी और 23 नवम्बर को विधानसभा चुनाव के नतीजे आएंगे। चुनाव आयोग के अनुसार महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के लिए 22 अक्तूबर को अधिसूचना जारी होगी, जबकि नामांकन की आखिरी तारीख 29 अक्तूबर को है। इस कड़ी में 30 अक्तूबर को नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी, वहीं नाम वापसी के लिए 4 नवम्बर आखिरी दिन होगा। इसी तरह से झारखंड में 81 विधानसभा सीटों पर दो चरण में चुनाव होंगे। यहां पर 13 और 20 नवंबर को मतदान होगा। जबकि 23 नवंबर को मतगणना होगी। मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने बताया कि झारखंड में पहले चरण की अधिसूचना 18 अक्तूबर को जारी होगी। जबकि नामांकन 25 अक्तूबर से शुरू होंगे। वहीं नामांकन पत्रों की जांच 28 अक्तबर को होगी। नाम वापसी 30 अक्तूबर का होगी। जबकि मतदान 13 नवंबर को होगा। वहीं दूसरे चरण के चुनाव की अधिसूचना 22 अक्तूबर को जारी होगी। नामांकन 29 अक्तूबर से होंगे। नामांकन पत्रों की जांच 30 अक्तूबर को होगी। जबकि नाम वापसी एक नवंबर को होगी। दूसरे चरण का मतदान 20 नवंबर को होगा। नतीजे 23 नवम्बर को आएंगे।