भारत और न्यूजीलैंड के बीच बेंगलुरु में खेले जा रहे तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले के दूसरे दिन का खेल खत्म होने पर कीवी टीम की पकड़ काफी मजबूत हो चुकी थी। टीम इंडिया की पहली पारी को 46 पर समेटने के बाद न्यूजीलैंड ने दिन का खेल खत्म होने पर 180 रन बना लिए थे
बेंगलुरु, 18 अक्तूबर (स्टिंग आप्रेशन ब्यूरो): बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले जा रहे भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले के दूसरे दिन का खेल खत्म होने पर कीवी टीम की स्थिति काफी मजबूत थी। टीम इंडिया इस मैच में अपनी पहली पारी में सिर्फ 46 रनों के स्कोर पर सिमट गई जिसमें न्यूजीलैंड की तरफ से गेंदबाजी में मैट हेनरी ने 5 जबकि विलियम ओ रुर्के ने 4 विकेट हासिल किए। वहीं इसके जवाब में दिन का खेल खत्म होने पर न्यूजीलैंड की टीम ने अपनी पहली पारी में 3 विकेट के नुकसान पर 180 रन बना लिए थे, जिसके चलते उन्हें पहली पारी के आधार पर 134 रनों की बढ़त हासिल हो चुकी थी। दिन का खेल खत्म होने पर रचिन रवींद्र 22 और डेरिल मिचेल 14 रन बनाकर खेल रहे थे। अब तीसरे दिन टीम इंडिया के गेंदबाजों से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीदें सभी को है ताकि इस मुकाबले में जल्द वापसी की जा सके।