बेंगलुरू , 19 अक्तूबर (स्टिंग आप्रेशन ब्यूरो): बेंगलुरू टेस्ट मैच के चौथे दिन पहले सेशन में बारिश शुरू होने की वजह से खेल को रोक दिया गया है। इससे भारतीय टीम की तरफ से अब तक काफी शानदार बल्लेबाजी प्रदर्शन देखने को मिला है, जिसमें खेल रोके जाने के समय टीम इंडिया ने अपनी दूसरी पारी में 71 ओवर्स में 3 विकेट के नुकसान पर 344 रन बना लिए थे। सरफराज खान 125 और ऋषभ पंत 53 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे थे। वहीं न्यूजीलैंड के पास अब पहली पारी की बढ़त सिर्फ 12 रनों की बची है। बेंगलुरु टेस्ट मैच के चौथे दिन सरफराज खान और ऋषभ पंत की बेहतरीन बल्लेबाजी देखने को मिल रही है, जिसमें दोनों के बीच चौथे विकेट के लिए 100 से अधिक रनों की साझेदारी हो चुकी है। भारतीय टीम ने दूसरी पारी में 70 ओवर्स खेलने के बाद 3 विकेट के नुकसान पर 337 रन बना लिए हैं। सरफराज खान 124 और ऋषभ पंत 47 रन बनाकर खेल रहे हैं। न्यूजीलैंड की अब बढ़त सिर्फ 19 रनों की बची है।
बारिश हुई धीमी मैदान अभी भी कवर्स से ढका हुआ
बेंगलुरु टेस्ट मैच के चौथे दिन के खेल में सरफराज और ऋषभ पंत की शानदार बल्लेबाजी के दौरान लंच से पहले बारिश शुरू होने की वजह से खेल को रोक दिया गया था। इसके बाद अंपायर्स ने जल्दी लंच लेने का फैसला किया। वहीं अब बारिश धीमी तो हुई है लेकिन कवर्स अभी भी मैदान पर मौजूद हैं।